गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांग बच्चे एवं असाधारण प्रतिभा को मिलेगा सम्मान
DIWAKAR TIWARY.
गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी बैठक, कई दिशा निर्देश जारी.
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, झांकी सहित अन्य जरूरी कार्यक्रम सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई तथा उक्त दिवस के अवसर पर नगर एवं झण्डोत्तोलन स्थल सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। मंच के सजावट, रंग-रोगन एवं घेराबंदी कराने का दायित्व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को देते हुए डीएम ने आईसीडीएस, जीविका, कृषि, शिक्षा, उत्पाद, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगर विकास, पर्यटन, वन विभाग एवं विद्युत विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को झांकी प्रस्तुत करने की बात कही। वहीं बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभागवार उत्कृष्ट अथवा सराहनीय कार्य करने वाले सभी संवर्ग के दो-दो कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है तथा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चे एवं जिले के वैसे व्यक्ति जिन्होंने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रौशन किया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान जितने भी निर्देश एवं दायित्वों को सौंपा गया है, उसका निर्वहन ससमय एवं पूरी तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, डेहरी एसडीएम सूर्य देव सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।