देश के लिए दान अभियान कार्यक्रम में देशवासी सहयोग करे _ कॉंग्रेस

धीरज ।

गया ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के 138 वें वर्ष में लोगों से धन जुटाने के वास्ते देश के लिए दान अभियान की शुरुआत करेगी।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, कॉंग्रेस सेवा दल अध्यक्ष टिंकू गिरी, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, मोहम्मद श फ़ी क आलम, उदय शंकर पालित, मोहम्मद आफताब आलम खान, विपिन बिहारी सिन्हा,कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार आदि ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ गे द्वारा 18 दिसंबर से किया जाएगा और यह अभियान 10 दिनों तक ऑन लाइन जारी रहेगा।

कॉंग्रेस पार्टी के 138 वर्ष पूरे होने पर हम कॉंग्रेस जन देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 ₹,1380₹,13800₹, जैसी राशि पार्टी के मजबूत करने के लिए कॉंग्रेस के खाते में डाले, ताकि हम बेहतर भारत के लिए काम कर सके। कॉंग्रेस पार्टी ने दान दाताओं की सुविधा के लिए बेबसाइट भी बनाई है, इसके अलावे क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड, नेट बैंकिंग, यू पी आई, आर टी जी ए स , ए न एफ टी ई, या कोड स्कैन करके दान दिया जा सकता है।
जिलाअध्यक्ष ने कहा कि दान देने वाले व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। 18 दिसंबर से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक चलने वाला अभियान जमीनी स्तर पर चलेगा। देशभर के सभी बूथ अंतर्गत आने वाले कम से कम 10 घरों को लक्षित कर 138 रुपया प्रति घर दान के लिए सहयोग मांगा जाएगा।इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, निर्वाचित प्रदेश प्रतिनिधि, ए आई सी सी सदस्य, पदाधिकारी को कम से कम 1380 रू सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
गया जिला के सभी 3245 बूथों पर एक पर दस के हिसाब से 32 हजार 45 घरों में जाकर देश के लिए दान अभियान के तहत 138 रु प्रति घर से सहयोग लेंगे। इसके साथ ही साथ गया जिला के सभी अनुमंडल, प्रखंड, वार्ड स्तर पर भी पार्टी के नेता कार्यकर्ता जनजागरण अभियान चला कर देश के लिए दान कार्यक्रम चलाएंगे।