सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई न रहे वंचित: डॉo माधवी

चंद्रमोहन चौधरी।

बिक्रमगंज।बिक्रमगंज प्रखंड के घोसियाकला पंचायत में शनिवार को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि प्रमाण पत्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के डॉ० माधवी कुमारी ने राज्य एवं केंद्र के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी काे जन-जन तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में 5 लाख तक की निशुल्क इलाज उपलब्ध है। स्वास्थ्य शिविर में टीबी, परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई उपाय के बारे में भी जागरूकता के साथ ही ठंड से बचाव के लिए उपाय करने पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ माधवी कुमारी के अलावा घोसियाकला पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, एएनम दीपमाला कुमारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित थे।

You may have missed