परैया प्रखंड के ग्राम पंचायत परैया खुर्द एव अजमतगंज पंचायत में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मनोज कुमार ।

गया,  परैया प्रखंड के ग्राम पंचायत परैया खुर्द एव अजमतगंज पंचायत में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलेभर के सभी पंचायतों में जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जन संवाद का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ प्रखंड समन्वय समिति/ युवा वर्ग/ महिला वर्ग/ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर वर्गों / दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए इस संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उसका निराकरण करना है।
उपस्थित आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की संबंधित पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, सड़क, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, मत्स्य, कल्याण विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग पीएचईडी, बैंकिंग, महिला सुरक्षा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण करते हुए ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी ने विषतार से सभी विभागों के योजनाओं के बारे में आमजनों को अवगत करवाया।
जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने यहां आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, आम जनता का हार्दिक अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम सभी जिलों के सभी पंचायतो में आयोजित हो रहा है। हम सभी प्रशासन के अधिकारी यहां पर आप सभी के बीच आये हैं। इस क्षेत्र में पंचायत के स्थिति/ योजनाओं की स्थिति के बारे में आप सभी के बीच आकर के समझना चाहिए। लोगों के साथ एक संवाद स्थापित करना चाहिए। इसी सब इन उद्देश्य को ध्यान में रखकर आज आप लोगों के बीच हम सभी अधिकारी उपस्थित हुए हैं और काफी खुशी है कि काफी बड़ी संख्या में लोग यहां सरकार की योजनाओं को सुनने एवं जानकारी लेने के लिए आए हैं।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि परैयाखुर्द पंचायत में हर घर नल का जल सभी वार्ड में क्रियान्वित है। 3000 से अधिक परिवार लाभान्वित है। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट के तहत चार वार्ड में 25 सोलर लाइट लगवाया गया है। पक्की नली गली निर्माण हेतु 16 योजना पूर्ण की गई है। सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत wpu का निर्माण करवाया गया है। सतातेजीवी कोपार्जन योजना के तहत इस पंचायत में 27 परिवार को लाभान्वित किया गया है। ग्रामीण आवास योजना के तहत 513 में से 474 पूर्ण है। जल जीवन हरियाली के तहत कुल 143 योजना पूर्ण किया गया जिसमें पाइन, आहर, रिचर्ग बोरेबल एव वृक्षारोपण शामिल है। कृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीज वितरण हेतु 1110 किसानों के बीच किया गया है इस पंचायत में 1424 लोगो को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इस पंचायत में 2259 राशन कार्ड धारी है जिन्हें नियमित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यहा राज्य सरकार द्वारा रास्ता को और सुगम आवागमन स्थापित करने के लिए टोला संपर्क योजना के तहत एक टोला से दूसरे टोला तक जोड़ने का कार्य किया गया है। इस प्रकार अगर देखा जाए तो 20 साल पहले की तुलना में वर्तमान समय में सड़क के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं। अब हर छोटी-छोटी गलियां से लेकर एक टोले से दूसरे टोल एक गांव से दूसरे गांव, एक पंचायत से दूसरे पंचायत सड़क के माध्यम से जोड़कर आवागमन को काफी सुचारू बनाया गया है।
हर घर बिजली के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा हर छोटे-छोटे टोल कस्बे में भी बिजली उपलब्ध करवाया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब 18 से 20 घंटे तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान समय में वार्ड स्तर पर सोलर से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सोलर लाइट लगने से सभी वार्डों के प्रमुख सड़क/ रास्ता भी अब रात्रि में चकाचक दिखती है। शहरों की तर्ज पर भी गांव में भी सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

You may have missed