डोभी प्रखंड के ग्राम पंचायत खरांटी में कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन। मिलेंगे किसानों को लाभ।

अर्जुन केशरी।

डोभी,गया- जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत आज दिनांक 29/11/23 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत खरांटी में कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अनीता कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खरांटी का उद्घाटन सुमेश्वर मेहता कृषि पदाधिकारी, संतोष चौधरी जिला पार्षद डोभी, पिंकी कुमारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका डोभी। तनुजा कौशिक आजीविका विशेषज्ञ आयुष कृषि उद्यमी उपदेशक नीलम कुमारी सामुदायिक समन्वयक एवं अनिता कुमारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। इस दौरान कृषि पदाधिकारी डोभी द्वारा बताया गया कि कृषि उद्यमी सेवा केंद्र से पंचायत के सभी किसानों को सरकारी दर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ से साथ खाद लेने में जो उन्हें परेशानी होती है अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके गाँव मे ही खाद व बीज मुहैया कराया जायेगा। जिससे उन्हें परेशानी कम होगी। इस मौके पर संस्कार जीविका संकुल स्तरीय संघ खराटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ो ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

You may have missed