बिहार सरकार की लोककल्याणकारी योजना “सतत् जीविकोपार्जन योजना“ को सीखने इंडोनेशिया का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल दिनांक 28 नवंबर 2023 को गया पहुंचे। इस प्रतिनिधि मंडल में इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत के मुख्यमंत्री श्री मेहेल्दी, वाह्यू सुहार्तो एवं उनकी टीम, बराक इंटरनेशनल से हेदी लिंज, स्टेफनी एवं उनकी टीम गया जिले में भ्रमण पर आए हैं।

मनोज कुमार,

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्री राहुल कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। श्री कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदायों के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवारों का जीविकोपार्जन संवर्धन, क्षमता निर्माण एवं वित्तीय सहायता के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत 2018 में की गयी है। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जीविका के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों) में किया जा रहा है। अबतक 1.84 लाख परिवारों को इस योजना से आच्छादित कर लाभान्वित किया जा रहा है I
श्री कुमार ने बताया कि अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए क्रियान्वित राज्य सरकार प्रायोजित अभिन्न पहल है I सतत् जीविकोपार्जन योजना के क्रियान्वयन और इसकी सफलता ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है I बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित इस मॉडल को अपनाने और विस्तार के प्रयासों को सीखने एवं ज्ञान के आदान-प्रदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए, जीविका ने BRAC इंटरनेशनल के सहयोग से सतत् जीविकोपार्जन योजना- इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (ILE) कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है I इंडोनेशिया से आए प्रतिनिधि मंडल दो दिन तक गया जिले में भ्रमण करेंगें और आपके द्वारा मिले फीडबैक हमे इस योजना के क्रियान्वयन में सहायक होगी।
सभी प्रतिनिधियों को सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशनके माध्यम से अवगत कराया गया।

You may have missed