फायरिंग मामले में पुलिस का तेज हुआ करवाई।

संवाददाता,

शेरघाटी।भूमि विवाद को लेकर बहेड़ा ओपी अंतर्गत फायरिंग की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दिया है. फायरिंग करने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है. डीएसपी राज किशोर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आर्म्स एक्ट, एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.