छात्र-छात्राओं ने बनाया आकर्षक रंगोली, गंगा हाउस की छात्रा विजेता घोषित
चंद्रमोहन चौधरी ।
द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की चारो हाउस गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई। गंगा हाउस को प्रथम, नर्मदा को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यानिधि, अंकिता, स्नेहा, अदिति, खुशी, माही, लक्ष्मी भारती, ईशा, आभा, सृष्टि, सौम्या, मुस्कान, काजल, रौशनी, अंजली, नीरज, ऋचा, साक्षी, सलोनी, अदिति प्रिया, ऋषिका, ऋचा, पलक, निशा इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों की कला की काफी प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि अबीर-गुलाल और प्राकृतिक रंगों के प्रयोग द्वारा छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। किसी भी हाउस की रंगोली में कोई कमी नहीं रही। सभी ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।रंगों का चुनाव और कला की बारीकियां निःसंदेह वर्णन से परे है। इस अवसर पर निर्णायक मंडली में विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी, शिक्षक विजय मिश्र, जे के चौधरी, बलिराम मिश्र, आर एन पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।