धनतेरस के मौके पर मेयर व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य कराया फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव
धीरज गुप्ता ।
भुखे रहे इस दिपावली में पत्रकार ।
गया। दीपावली के धनतेरस पर भी डेंगू के खिलाफ निगम का महा अभियान जारी रहा है। शुक्रवार की सुबह मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार वार्डों में अभियान चलाया गया। इस दौरान आधुनिक मशीन कोल्ड फोगर के स्प्रे सहित दर्जनों फॉगिंग वाहनों व एंटी लार्वा सहित विभिन्न प्रकार के केमिकल का छिड़काव हुआ। इसके अलावा फॉगिंग के साथ नलियों में ब्लीचिंग भी डाले गए। त्योहार के इस मौके पर भी खुद मेयर व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य सड़कों पर कई किलोमीटर तक पैदल ही वार्डों में नालियों से लेकर तीन मंजिला मकान तक फॉगिंग कराया गया है। महा अभियान के दसवें दिन वार्ड संख्या 23, 24, 25 और 26 में फॉगिंग के साथ सम्पन्न हुआ है। इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि डेंगू के भय के बीच समाज को स्वस्थ व निरोग रहने के लिए निगम ने डेंगू खिलाफ यह अभियान शुरू किया था। जिसका आज फलाफल सफलता मिली। डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी हुई। आंकड़े शून्य के आसपास पहुंच गया।
अब छठपर्व को लेकर विशेष साफ-सफाई औऱ घाटों समुचित व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद वार्डवार स्वच्छता का महा अभियान शुरुआत होगी। वार्डों में शिविर लगाकर लोगों योजनाओं लाभ दिया जाएगा। टैक्स, मकान का नक्शा सहित अन्य सुविधा के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे। गया नगर निगम पूरी गंभीरता के साथ शहरवासियों की सेवा कृतसंकल्पित है। यह अभियान सम्पन्न हुआ है। ऐसे वार्डों में फॉगिंग का कार्य जारी रहेगा।
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जहाँ धनतेरस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। वहीं इस बीच हम जनप्रतिनिधि उनकी जनसेवा में है। इसलिए कि समाज के लोग स्वस्थ और निरोग रहे हैं उन्होंने कहा कि जब निगम का अभियान की शुरुआत हुई थी, तब उस वक्त डेंगू के आंकड़े काफी तेजी से पांव पसार रहा था, लेकिन फॉगिंग सहित विभिन्न प्रकार के केमिकल का छिड़काव के लिए अभियान चलाया गया है। जो पूरी तरह सफलता मिली है। आज आंकड़े में न के बराबर सामने आ रहे हैं। दस दिनों के इस अभियान निगम के तमाम जनप्रतिनिधि, निगमकर्मी व सफाई योद्धा सड़कों पर रहकर डेंगू के खिलाफ लडाई लड़ी और जीत हासिल हुई है। अब छठ महापर्व को लेकर सभी वार्डों में विशेष साफ सफाई सहित छठ पूजा घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश से लेकर तमात सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छ और सुंदर वार्ड बनाने को लेकर बड़ा विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अबरार अहमद उर्फ भोला मियां, मो. नेहाल, वार्ड 24 के पार्षद सहित अन्य मौजूद थे।