जिला पदाधिकारी ने बच्चों को खेल प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया

गजेंद्र कुमार सिंह।

जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी जिला पदाधिकारी ने दिए ट्रॉफी एव मेडल।

शिवहर—- जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,में दिनांक 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें दिनांक 9 नवंबर को खेलों को पुरस्कार वितरण करना था। जिला पदाधिकारी,पंकज कुमार, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी अफाक अहमद,पिपराही प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरभ, एवं संस्थान के प्राचार्य, डाॅ0 शहीरउद्दीन, संजीव कुमार तथा संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,दिनांक 9 नवंबर को खेल आयोजन को उन्होेने के साथ ही इस का समापन किया गया साथ ही साथ इस दिन सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण से पहले जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, प्राचार्य डॉ.शहीरउद्दीन के द्वारा आए हुए अतिथियों को शाॅल देकर सम्मानित किया,जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,के द्वारा प्रथम पुरस्कार छात्राओं को ट्रॉफी एवं मेडल लेकर सम्मानित किया, उसके उपरांत विभिन्न खेल में विजय प्राप्त होने वाले छात्र-छात्राओं को, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद के द्वारा ट्रॉफी एवं मैडल देखकर सम्मानित किया,जिसमें बहुत से स्पोटर्स जैसे,क्रिकेट, बैंडमिंटन, बाॅलीबाॅल, स्कीपिंग रोप, और शामिल थे।

जिसमें में विजेता 2020 बैच के ब्रांच के बच्चे हुए वाॅलीबाॅल के विजेता भी 2020 बैच के ब्रांच के बच्चे हुए। क्रिकेट के विजेता 2022 बैच के इसी तरह और भी प्रतियोगिता हुई जिसमें अलग,अलग ब्रांच के बहुत से बच्चों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान डिजिटल इंडिया के भी नजारा देखने को मिला सफाईक कर्मी का पेमेंट भुगतान डिजिटल इंडिया के माध्यम से किया गया जिला पदाधिकारी ने अपने विचारों से बच्चों को उत्साहित किया और साथ ही साथ बच्चों को उनके विजेता होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चा बताया कि बच्चे कर्मधार होते हैं देश के उनके ऊपर देश का कमान निर्भर होता है आगे चलकर देश के विकास में हाथ बढ़ाते हैं राजनेता बनकर या सरकारी पदाधिकारी बनकर।

 

You may have missed