संदिग्ध गतिविधि देख सक्रिय हुए सब इंस्पेक्टर को असामाजिक तत्वों ने दौड़ाकर पीटा, गंभीर स्थिति में रेफर
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार की रात ड्यूटी जा रहे एक सब इंस्पेक्टर को असामाजिक तत्वों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। घटना में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार बिक्रमगंज थाना से महज कुछ ही दूरी पर किराए के मकान में रहते हैं। इसी क्रम में जब गुरुवार की रात वे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले तो रास्ते में बिस्कोमान गेट के सामने वाली गली में कुछ असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि को देख पुलिसिया अंदाज में होटल के पास खड़े चार युवकों से पूछताछ करना शुरू कर दिया। जिस पर युवक आक्रोशित हो गए और सब इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा दो लोगों की पहचान होने की बात कही जा रही है। पुलिस प्रशासन के अनुसार सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वालों में एक पूर्व का सभापति प्रत्याशी भी शामिल है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।