पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य का वार्ड नं 01 में राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा गया का आज उद्धघाटन किया।

मनोज कुमार,

गया- पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत निर्माण कार्य का वार्ड नं 01 में राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा गया का आज उद्धघाटन किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने बताया की यहां विद्यालय के निर्माण से मोहल्लों के बच्चों में अभिभावकों में शिक्षकों में काफी खुशी का माहौल है। सभा को संबोधित करते हुए डॉ कुमार ने बताया कि भूमि एवं भवन के अभाव में इस विद्यालय को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया था जिसे माननीय विधायक के प्रयास से स्थगित करते हुए उच्च विद्यालय में पठन पाठन के लिए शिफ्ट किया गया एवं अपने विधायक निधि फंड से 14 लाख 90 हजार की राशि से अनुशंसा कर विद्यालय का भवन का निर्माण कराया गया जिसका आज उदघाटन किया गया, डॉ कुमार ने कहा इस विद्यालय का और भी विकास किया जाएगा। वार्ड नं0 27 धनिया बगीचा में नव पदस्थापित उच्च विद्यालय भवन का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया जो तीन माह में बन कर तैयार हो जाएगा, जिससे वार्ड नं0 01, 02, 03, 27 की बड़ी आबादी के छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। यह विद्यालय का जमीन खरखुरा के निवासी समाजसेवी स्व फकीरा महतो के द्वारा दान में दिया गया था जिसे कुशवाहा ट्रस्ट के अध्यक्ष महादेव प्रसाद सचिव गुरुदयाल जी के सहयोग से यह जमीन प्राप्त हुआ तब जमीन मिलने के उपरांत विद्यालय भवन का निर्माण कराया गया। इस के लिए डॉ कुमार ने स्व फकीर महतो को स्मरण किया और ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिव को बधाई दी और भविष्य में दान दाता स्व फकीर महतो का तेल चित्र लगाया जाएगा ताकि उनके योगदान का आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा मिलते रहेगा।
मौके पर मौजूद उपस्थित विद्यालय निरीक्षक श्रीमति अनन्या कुमारी, पश्चमी मंडल अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, अशोक गुप्ता,महेश विद्यार्थी,सुरेंद्र यादव,विक्की कुमार, संजय वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, देवानन्द पासवान, बंटी वर्मा, धर्मेन्द्र प्रसाद, प्रशांत कुमार, अमित कार्तिके, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, शिक्षक परिवार छात्र एवं अभिवावक मौजूद रहे।