बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए सम्मानित हुई नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, कार्यों को सराहा
धीरज ।
गया। पितृपक्ष मेला महासंगम-2023 एवं दुर्गा पूजा में गया नगर निगम की ओर से नदी घाटों,पिंडवेदियों एवं शहर की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने पर गया जिला मिष्ठान विक्रेता संघ के सदस्यों ने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद ने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को बधाई देते हुये कहा कि पितृपक्ष मेले में साफ- सफाई के बेहतर प्रबंधन, सहायता शिविर एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नगर निगम की ओर से रखा गया। शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था को तीर्थयात्रियों ने भी सराहना की।
इतने बड़े मेले को संपन्न कराना नगर निगम के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। स्थानीय गयावासी भी कदम मिलाकर मेला को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग किया है। जिसका श्रेय नगर आयुक्त को जाता है। जिन्होंने कुशलतापूर्वक दिन रात मेहनत कर सर्वस्व समर्पित होकर साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की। अच्छी साफ सफाई से पूरे देश में गया जी की बेहतर छवि बनी है। मेला क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, गया जी डैम के जल को स्वच्छ रखने के लिए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने सक्रियता दिखाई। शहर के प्रमुख मार्गों पर रोप लाइट एवं सीता कुंड में स्ट्रीट लाइट लगाकर पूरे परिसर को आकर्षक बनाया। इस अवसर पर लालजी प्रसाद,धीरेंद्र कुमार केसरी, रवि कुमार,पिंटू कुमार एवं गणेश प्रसाद उपस्थित थे।