के के पाठक ने आमस के विधालयों का किया निरीक्षण,प्रधानाध्यापक को लगाया फटकार

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी/आमस।बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक से आमस प्रखण्ड के सुग्गी मध्य विद्यालय पहुंचे जहां विधालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया।के के पाठक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विद्यालय शिक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी ली उसके बाद शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं के विवरण पंजी की जांच की और बारी बारी से सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया।के के पाठक ने विद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल दुरुस्त करने को कहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के के पाठक का शुक्रवार को शेरघाटी आमस होते हुए औरंगाबाद जाने वाले है जिसके बाद से सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुँच गए दोपहर बाद अचानक के के पाठक का आगमन हो गया।के के पाठक लगभग आधा घण्टा तक विद्यालय का बारीकी से जांच करते रहे।विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं से शिक्षा को लेकर जानकारी ली।विधालय में बिजली के लचर व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक इसे शीघ्र दुरुस्त करने को कहा है उसके बाद उन्होंने विद्यालय में शौचालय में साफ सफाई नही रहने के वजह से काफी आक्रोशित हुए और उसे जल्द साफ सफाई करवाने को कहा है।के के पाठक के अचानक आगमन होने हड़कंप मच गया।

You may have missed