शिवहर प्रखंड अंतर्गत सुगिया बाज़ार के निकट “जन-संवाद” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर जिले में शिवहर प्रखंड सुगीया बाजार के नजदीक जन संवाद कार्यक्रम किया गया।जिसमें विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु जिला पदाधिकारी शिवहर श्री पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवहर श्री अनंत कुमार राय द्वारा शिवहर प्रखंड अंतर्गत सुगिया बाज़ार के निकट सफलतापूर्वक जन-संवाद कार्यक्रम किया गया।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय स्वयं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक,जिलास्तरीय एवं सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम,समेकित बाल आईसीडीएस सुरक्षा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,विद्युत,कृषि, ग्रामीण विकास विभाग,आपूर्ति,ग्रामीण कार्य विभाग,उद्योग,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,जीविका,मत्स्य,पशुपालन,सहकारिता,कल्याण,अल्पसंख्यक कल्याण,लघु सिंचाई एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आमजनो एवं ग्रामीणों को दी गयी।
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसकी जानकारी सभी लोगों को नही रहती है जिसके कारण वे लाभ लेने से वंचित रह जाते है। इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देना है ताकि आम जन इसका लाभ ले सके।इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वहाँ उपस्थित आम जन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित आमजनो के सहायता के लिए आपात सर्विस के लिए 112 नम्बर के बारे में बताया गया ,डायल 112 की 03 गाड़ियां फंक्शनल है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल करें 112, इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क, साइबर थाना, ऑपरेशन मुस्कान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया गया की हर थाना में ई मेल के माध्यम से शिकायत कर सकते है।जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी प्राप्त की गई जिसका निराकरण हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वहाँ उपस्थित सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को यथाशीघ्र निराकरण करने का निदेश दिया गया। यदि फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो वे जिला पदाधिकारी महोदय से कभी भी मिल सकते है।मौक़े पर पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त श्री अतुल कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता श्री कृष्ण मोहन सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अफ़ाक़ अहमद एवं अन्य विभागों विभागों के जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।