पर्यटको का आकर्षण का केंद्र बना मां तारानगरी केसपा- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया)- भारत विविधताओं का देश है.इस देश की नैसर्गिक सौंदर्य ,संगीत,हस्तकला,चित्रकारी,खानपान,वेश भूषा,मंदिर और पर्व- त्योहार हमेशा से पर्यटकों को आर्कषित करती रही है.ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन की असीम संभावना है.टिकारी प्रखंड अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. केसपा गांव की प्राकृतिक सुदंरता, माँ तारा देवी मंदिर ,भगवान गौतम बुद्ध की आदम कद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं सूर्य मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र रहा है.पूर्व में भी कई बार केसपा गांव में विदेशी पर्यटक आ चुके है. उसी कड़ी मेंआगामी 18 अक्टूबर (बुधवार) को फ्रांस की दस पर्यटकों की टोली पर्यटक संचालक राकेश कुमार के नेतृत्व में केसपा गांव भ्रमण पर आ रहे है.हमारी संस्कृति अतिथि देवों भवः की रही है.
केसपा के ग्रामीण अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है.गांव में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा किया जाएगा.उनके स्वागत में ग्रामीण कलाकार डॉ सुबोध कुमार द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति किया जाएगा,एवं स्थानीय साहित्यकार हिमांशु शेखर द्वारा गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया जाएगा.स्वागत समारोह में हिमांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार,रघुवेन्द्र शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार,वार्ड सदस्य मुन्ना शर्मा, पिंकू शर्मा,प्रो अरुण शर्मा,विक्रम कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहेंगे.अतिथियों के सम्मान में गांव का परंपरागत भोजन परोसा जाएगा. केसपा के पश्चात वे लोग पर्यटक संचालक राकेश कुमार के गांव बोहिया जाएंगे एवं खेतों की सैर करेंगे.अतिथियों के आगमन की सूचना से सभी ग्रामीण प्रफुल्लित है,एवं उनके स्वागत करने के लिए तैयार है.अभी नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. इस अवसर पर माँ तारा देवी मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन करने आ रहे है. श्री हिमांशु शेखर ने कहा है कि सरकार को केसपा गांव को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए एवं बिहार सरकार के मार्गदर्शन में माँ तारा महोत्सव मनाया जाना चाहिए.