मुख्य सड़क को ही बना दिया पार्किंग, प्रशासन बेखबर
दिवाकर तिवारी ।
सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत के बाद भी नहीं बदले हालात।
रोहतास। जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम के समक्ष सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों के कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद भी यातायात व्यवस्था सुधरने की जगह हर रोज और ज्यादा बिगड़ती जा रही है। लोगों ने पुरानी जीटी रोड को हीं अब मोटरसाइकिल पार्क करने का स्थायी जगह बना लिया है तथा प्रतिदिन कोर्ट के बाहर लोगों की मोटरसाइकिल एवं कुछ चारपहिया वाहन मुख्य सड़क पर हीं पूरे दिन खड़े रहते हैं। जिससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण एवं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों के कारण सुबह से लेकर शाम तक लोग जाम की समस्या से जुझते रहते हैं। हालांकि जिला व्यवहार न्यायालय से लेकर पोस्ट आफिस चौराहे तक कमोबेश एक जैसी हीं स्थिति है, लेकिन कोर्ट के बाहर मुख्य सड़क के तंग होने से स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। एक तरफ फुटपाथों पर जहां ठेले खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है वहीं दूसरी ओर बची खुची कसर मोटरसाइकिल व ऑटो पार्क कर लोग पूरी कर दे रहे हैं। जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते रहते हैं तथा सड़क जाम में लोगों की सांसें फूलने लगती है। इसके साथ हीं शहर के विभिन्न जगहों से सड़क किनारे खड़े वाहनों की चोरी होने की घटनाएं भी सामने आती रहती है लेकिन प्रशासन इन सब चीजों से बेखबर रहते हुए मुक दर्शक बना हुआ है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों पूर्व हीं कोर्ट के समक्ष मुख्य सड़क पर एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से उक्त स्थल को खाली रखने का आग्रह भी किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कुछ दिनों तक उक्त स्थल पर अभियान चलाकर वाहनों का चालान भी काटा था। जिससे स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल रहा था। लेकिन पुनः एक बार स्थिति जस की तस हो गई है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे शहर वासी इन्हीं हालातों में जीने के लिए मजबूर हैं।