जिले में जिला स्तरीय रवि कर्मशाला- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गजेंद्र कुमार सिंह।
शिवहर—- जिले में संयुक्त कृषि भवन के सभागार में रवि महा अभियान- 2023 अंतर्गत जिला स्तरीय रवि कर्मशाला- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह एवं उपनिदेशक मूल्यांकन बिहार पटना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।मौके पर कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ,अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, परियोजना निदेशक आत्मा, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ,सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ,किसान सलाहकार ,उपादान विक्रेता एवं प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम में रवि मौसम में विभिन्न फसलों अंतर्गत प्राप्त प्रत्यक्षण लक्ष्य एवं बीज अनुदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।कृषि विभाग द्वारा रवि मौसम में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है ,किसानों को उत्पादन बढ़ाने तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विविध अनुदान सुलभता से उपलब्ध कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला- सह- उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन 16 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कराया जा रहा है।