ब्राह्मण शिरोमणि पंडित मांगेराम शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन- प्रदीप शर्मा

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार /झारखंड):- विप्र शिरोमणि पंडित मांगेराम शर्मा अब हमारे बीच नही रहे, कल संध्या रामबाग- मदनपुरी में उनके दोनों बेटे रवि कांत व शशिकांत ने मुखाग्नि दिया. विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पंडित मांगेराम शर्मा सेक्टर 5 में रहते थे, उन्होंन अपना सारा जीवन समाज कि सेवा मे समर्पित कर दिया था , उनकी उम्र 87 वर्ष हो गई थी.उन्हे ब्राह्मण समाज के नामी नेतागण में जाना जाता था, वे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके थे, उन्होने हरियाणा सरकार से भी ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की मांग कि थी एवं अनेको राज्यो में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड कि स्थापना कराई , वे 1973 में शिक्षकों के लिए आन्दोलन कर शिक्षकों के लिए आवाज उठाई थी. लगभग 26000 शिक्षको ने गिरफतारी दी थी, 1991 में टीचर रहते हुए ग्लोबल टीचर्स कन्वेंशन मे मनिला गये थे.

उन्होंने आगे कहा कि पंडित मांगेराम शर्मा अमेरिका,कनाडा, इत्यादि अनेकानेक देशो में जाकर विश्व ब्राह्मण संघ कि स्थापना की एवं अनेको बार सम्मेलन में जाकर अपनी भागेदारी निभाई, पंडित मांगेराम शर्मा को 1993 ई, मे भारत के महामहिम राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के द्वारा सम्मानित किए गये थे.पंडित मांगेराम शर्मा के अन्तिम दर्शन व श्रद्धांजली देने हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा, विश्व ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सी पांडेय, कनाडा के आजाद कोशिश, अमेरिका के डाक्टर, ओम प्रकाश शर्मा, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पांडेय, झारखंड के मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ,विधायक शैलेश सोटा, बलबीर शर्मा,अरविंद ऑझा, कमल शर्मा, राजीव शर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित होकर संवेदना प्रकट की. उपस्थित लोगों ने कहा कि ब्राह्मण शिरोमणि पंडित मांगेराम शर्मा के निधन से विप्र समाजो को अपूरणीय क्षति हुआ है, जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है. उनकी आत्मा की शांति के लिए लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य ,शक्ति व साहस देने की कामना किया.

You may have missed