दुर्गा पूजा के पूजा समितियां को विद्युत प्रयोग करने के लिए मीटर लेने का निर्देश
गजेंद्र कुमार सिंह .
बिजली की 11केवी तथा एलटी लाइन एवं ट्रांसफार्मर से लगभग 6 फीट की दूरी पर ही पंडाल बनाएं
शिवहर—- जिले में दुर्गा पूजा (विजयदशमी) के पावन अवसर पर पूजा समितियां के द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल में बिजली रोशनी के लिए तथा सजावट को लेकर विद्युत का उपयोग किया जाना है। इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने कहा है कि पंडाल में विद्युत प्रयोग के लेकर बिजली विभाग से बिजली मीटर लगवाएं।पूजा पंडाल का निर्माण करते समय 11 केवी, एलटी लाइन एवं ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाकर लगभग 6 फीट की दूरी बनाकर ही पंडाल बनाएं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान भी बिजली की दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।बताया है कि कंपनी के मानक के अनुरूप बिजली विद्युत लेने के उपरांत ही विद्युत का उपयोग करना है। पूजा समिति के द्वारा बिना विद्युत मीटर लगाए अगर बिजली का प्रयोग किया जाता है तो जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।