गया जी में आए सभी पिंडदानी एवं तीर्थयात्री हमारे लिए अतिथि हैं-डॉ प्रेम कुमार

8d78f135-99ff-46c7-b0d2-9c66fc99813a

मनोज कुमार ।

पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पितृ पक्ष मेला क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा निशुल्क चाय,बिस्किट,पेयजल शिविर,दांगी चिकित्सा संघ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर,श्री लक्ष्मी नारायण विश्वनाथ डालमिया सेवा समिति द्वारा निशुल्क भोजन शिविर, विष्णुपद मंदिर प्रांगण में कॉल सेंटर, सूचना विभाग, पुलिस सहायता केंद्र, रवि होटल द्वारा निशुल्क भोजन वितरण शिविर महाराणा विचार मंच निशुल्क जलपान शिविर आदि विभिन्न शिविरों एवं स्थानों का भ्रमण किया एवं विष्णुपद मंदिर प्रांगण में तीर्थ यात्रियों से मिल उनका कुशल क्षेम जाना यात्री मेला क्षेत्र व्यवस्था को लेकर काफी खुश दिखे व प्रशंसा कर रहे थे साथ ही मा० विधायक ने भ्रमण के दौरान कई शिविरों में तीर्थयात्रियों को जलपान कराया एवं तीर्थयात्रियों को भोजन भी परोसे साथ ही डॉ कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।अपने गया जी में आए सभी पिंडदानी एवं तीर्थयात्री हमारे लिए अतिथि हैं।

इनकी सेवा हम सभी को करनी चाहिए।साथ ही मा० विधायक ने देव घाट जाकर दीप प्रज्ज्वलित कर पितृ देव दीपावली मनाया एवं विष्णुपद मंदिर प्रांगण में हो रहे श्री राम कथा का श्रवण किया एवं साध्वी प्रज्ञा जी से आर्शीवाद लिया।इस मौके के पर सभी संस्थाओं द्वारा भोजन एवं जलपान शिविर के सुंदर व्यवस्था एवं सेवा भाव का मा० विधायक ने भूरी भूरी प्रसंसा की।भ्रमण के दौरान रामपूकार सिंह,धीरू जी,विकाश जी,राजू सिन्हा,पंकज लोहानी,नलिन जी,शिवनारायण चंद्रवंशी,अशोक गुप्ता,दीपक राय,टिंकू गोस्वामी,अमित लोहानी,ऋषि लोहानी सहित अन्य मौजूद रहे।