कृषि की नवीनतम तकनीकों से किसानों को कराएं अवगत- डीएम
दिवाकर तिवारी ।
जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, किसानों की आय एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर दिया गया जोर
रोहतास। शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में शनिवार को जिला कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। इसलिए हमारे देश के किसान भारत की आत्मा हैं और कृषि के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक का इस्तेमाल एवं फसलों की अच्छे से देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए किसानों को जागरुक होना अति आवश्यक है। वहीं उपस्थित प्रसार कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि विभाग की नवीनतम तकनीकों को पंचायत व गाँव स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को दें। जिससे किसानों के उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आय को बढ़ाया जा सके। कृषि उत्पादों को आसानी और अच्छी कीमत में बिक्री हो सके इसके लिए उत्पादों का खाद्य प्रसंस्करण ईकाई की ओर अग्रसर होना आवश्यक है ताकि हम अपने उत्पादों की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभीन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से योग्य किसानों तक पहुंचाई जाए। बता दें कि रबी अभियान के तहत आगामी 16 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा 10 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जाना निर्धारित है। जिसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त प्रखंडवार लक्ष्य का विखण्डन करते हुए सभी को पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
वहीं जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय जिला नोडल पदाधिकारी डा० प्रमोद कुमार ने कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले हानि तथा उपयोग की सावधानियों पर बल देते हुए पौधा संरक्षण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विभीन्न योजनाओं की जानकारी के साथ साथ कृषि तकनीकों के बारे में बताया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी रामकुमार, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक शष्य भूमि संरक्षण, उप परियोजना निदेशक आत्मा सहित इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं कृषि विभाग से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मी व किसान सलाहकार आदि उपस्थित रहे।