सवैयाटांड़ पंचायत के ग्रामीणों के लिए आरओ सप्लाई वाटर प्लांट का उद्घाटन

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय से सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड के सपही गांव में पहला आरओ सप्लाई वाटर प्लांट का उद्घटान डीबीजीबी बैंक मैनेजर बिपिन कुमार एवं डिप्टी मैनेजर सुरेंद्र राम द्वारा फीता काटकर किया गया।वनिष्का आरओ वाटर सप्लाई प्लांट के प्रोपराइटर पूर्व मुखिया स्व प्रदीप साव की पुत्रवधू निशा कुमारी ने बताई कि उनके ससुर सवैयाटांड़ पंचायत के ग्रामीणों के विकास में हमेशा चिंतित रहा करते थे।सवैयाटांड़ पंचायत पहाड़ व जंगल से घिरा हुआ क्षेत्र है,जहां लोगों को गुणवत्तापूर्ण पानी बहुत मुश्किल से उपलब्ध हो पाता है।ग्रामीणों के बीच पेयजल की समस्या के निवारण हेतु आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन किया गया है।

साथ ही कही कि वाटर प्लांट के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हरदिया से पीएमईजीपी के तहत आसानी से ऋण प्राप्त हुआ था।साथ ही कहा कि क्षेत्र में यह पहला आरओ वाटर सप्लाई प्लांट खुला है।इसके पहले यहां लोग बहुत दूर से आरओ पानी लाते थे।अब यहां के लोगों को सस्ते दाम पर हर वक्त आरओ पानी उपलब्ध रहेगा।बैंक मैनेजर बिपिन कुमार ने बताया की पीएमईजीपी के अलावे आवास ऋण,प्रॉपर्टी ऋण,दो पहिया,चार पहिया वाहन ऋण, सामान्य केसीसी ऋण,पीएम किसान लाभकारीयों के लिए सरल तरीके से केसीसी ऋण, व्यवसाय ऋण न्यूनतम ब्याज दर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हरदिया से प्राप्त कर सकते हैं।इस उद्धघाटन समारोह में जेएमएम नेता गोपाल यादव,धमनी पंचायत मुखिया बिनोद यादव,मुखिया मंसूर आलम,पंचायत समिति अख्तर आलम,जितेंद साव,महेंद्र साव,द्वारिका यादव,भोला तुरिया, महफूज आलम के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

You may have missed