आटा गिला- दाल हुई पतली, आमजनों के बजट की हवा निकली _ कॉंग्रेस
मनोज कुमार .
त्यौहारों के ठीक पहले महंगाई ने आमजनों की जेब ढीली कर दी है। आटा, दाल, चावल, और चीनी के साथ साबुन और सर्फ के कीमतों में भी बढ़ोतरी हुईं है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू , पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, अभिषेक , कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जमाखोरी कर खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ाने वाले चंद पूंजीपतियों के चलते ही आज देश मे महँगाई चरम सीमा पर है।
महँगाई का आलम यह है कि एक माह मे अरहर दाल की कीमत मे 50 ₹, चीनी के दाम मे 5 से 7 ₹, आटा, सूजी, मैदा की कीमत मे 4₹ की बढ़ोतरी एक माह मे हो गई।नेताओं ने कहा आज सत्ता me बैठे लोग दुसरों की सरकारों मे महँगाई डायन खाय जात के नारों को बुलंद करने वाले आज महँगाई को डार्लिंग बनाएं हुए है।नेताओं ने बढ़ती हुईं महँगाई के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व मे सम्पूर्ण देश मे आंदोलन और तीव्र करेगी.