विभागीय भवनों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जलजमाव, कुव्यवस्था एवं भवनों की मरम्मती का निर्देश
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के भवनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक भवनों के निर्माण वर्ष के बारे में जानकारी ली गई तथा भवन की मरम्मती व रंग रोगन के संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला समाहरणालय परिसर में हो रहे जल जमाव की समस्या को देखते हुए डीएम ने कहा कि परिसर में विभिन्न स्थलों के ढाल को समेकित कर इस प्रकार से मरम्मती का प्रस्ताव दें जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके और लोगों का आवागमन अधिक सुगम हो सके।
डीएम ने परिसर की साफ-सफाई, शौचालय सहित विभिन्न विभागों में पड़े गंदगी के अंबार एवं कार्यालयों में रखे अस्त व्यस्त सामानों को भी सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। हालांकि डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान पूरे समाहरणालय परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा तथा सभी विभागीय कर्मी भयभीत दिखे। इसके साथ हीं डीएम ने शहर के ओझा टाउन हॉल, ऑडिटोरियम, स्टेडियम एवं फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल व खेल भवन का भी निरीक्षण किया। प्रत्येक भवन की भौतिक स्थिति, निर्माण वर्ष तथा वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया एवं बेहतर प्रबंधन के संबंध में कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कई भवन काफी पुराने हैं। जिसको देखते हुए रख -रखाव एवं प्रबंधन के संबंध में अलग से प्रस्ताव बनाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही जिले के व्यापक हित में भवनों का बेहतर रख रखाव और समय-समय पर मरम्मती के लिए विशेष हिदायत दी गई। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।