नाबालिक तीन बच्चो को पुलिस ने सरेआम कराया उठक बैठक
चंदन मिश्रा।
बाइक पर तीन लोगों को सवार होना पड़ा भारी।
शेरघाटी।पुलिस ने बच्चों से सरेआम कराई उठक बैठक वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल घटना शेरघाटी शहर के पुलिस ने तीन नाबालिक बच्चों को सरेआम सड़क पर उठक बैठक कराने का एक वीडियो शेरघाटी में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,
वीडियो में यह साफ देखा जा रहा है कि डंडे लेकर पुलिसकर्मी सामने तीन बच्चे को कान पड़कर उठक बैठक करवा रहे हैं।
जिससे यह समझा जाता है कि तीनों बच्चों के एक बाइक पर सवार होना गुनाह हो गया।
तीनो के एक बाइक पर होने के कारण पुलिस कर्मियों ने यह कार्रवाई की है
साथ ही समीप में एक बाइक भी खड़ी नजर आ रही है।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और पुलिस इस कर शैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।
शहर के इंद्रा नगर के रहने वाले कांग्रेस जिला महासचिव अजीत सिंह ने बताया की यह वीडियो रंगलाल हाई स्कूल रोड स्थित का है।
जहां तैनात पुलिस कर्मियों ने कम उम्र के तीन बच्चों के साथ या अमानवीय हरकत कर रहे हैं।
इधर कानून के हिसाब से 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वर्दी में डराना धमकाना और उसे सार्वजनिक रूप से मारपीट करना या उठक बैठक करना किशोर न्याय अधिनियम के विरुद्ध कहा जाता है।
जिसको यह मानवाधिकार का भी गंभीर उल्लंघन माना जाएगा,
पहले बाइक सवार को सिर फोड़ा फिर भेजा जेल।
वही दूसरी तरफ शहर हैदर साहब मोड़ के पास दो पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को पहले डंडे से मारकर को सर को भी फोड़ दिया था।
फिर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया यह भी मामला काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शेरघाटी में ऐसी दो घटना हुई जिससे पुलिस की कर शैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
जेल भेजा गया एक युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप है कि पहले डंडे से सिर फोड़ दिया कर घायल कर दिया फिर रात्रि में घर मे जाकर दोनो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के इस कार कार्यशैली पर लोग काफी नाराज हैं,और लोग तरह-तरह के बाते भी कर रहे हैं