सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का द्वितीय बैच को दिया गया प्रमाणपत्र

चंद्रमोहन चौधरी।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर रोहतास जिला नोनहर में स्थित अमृत सरोवर में चल रहे सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का दूसरे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को नोनहर पंचायत सरकार भवन में एक समारोह आयोजित कर प्रमाणपत्र दिया गया। साथ हीं तैराकी प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया आभा देवी ने किया। सीओ बिक्रमगंज ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया। मौके पर उपमुखिया विजय कुमार पटेल, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, वार्ड सदस्य शांति देवी, ग्राम कचहरी के सचिव अनिल कुमार, अंचल कर्मी गुड्डू कुमार, प्रशिक्षक राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार, ब्रजेश कुमार, सुनील सिंह, मिक्की राज मेहता, डब्लू पासवान, बिहारी पासवान, प्रेमचंद पासवान, सुरेन्द्र पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।