शिवहर प्रखंड के मंडल अध्यक्ष तथा कुशहर पंचायत के पूर्व मुखिया के निधन पर दी श्रद्धांजलि

82dde213-1022-45fe-a66c-90ab48cb7ebe

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—-कुशहर पंचायत के पूर्व मुखिया मंगनू राय के लंबी बीमारी से निधन हो गया हो गया है । पूर्व मुखिया मगनु राय का उम्र लगभग 62 वर्ष के थे ,पूर्व मुखिया मगनू राय राय सामाजिक नेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। 1992 में बीजेपी के सक्रिय सदस्य रहे हुए हैं ।इस बीच में शिवहर प्रखंड के मंडल अध्यक्ष की रह चुके हैं । उनके एक पुत्र और चार पुत्री थी चारों पुत्री की शादी हो चुकी है पुत्र का भी शादी हो चुका है उनके एक पौत्र एक पौत्री है। उनके निधन पर माधोपुर छाता के पूर्व मुखिया जयमाला देवी व सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय जगदीश राय के पुत्र प्रियरंजन राय ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

वहीं भाजपा कोषाध्यक्ष व कुशहर पंचायत के मोहारी निवासी रामनाथ सुमन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके मृत्यु पर सुरागाही पंचायत के मुखिया राकेश कुमार तथा अटकोनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ नथुनी जी तथा कहतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार तथा कुशहर पंचायत के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार तथा कुशहर पंचायत के मुखिया अनुष्का तथा कमरौली पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है इस विपत्ति की घड़ी में पूर्व मुखिया परिवार को धैर्य की जरूरत है। भगवान उनको धैर्य रखने की शक्ति दे।