बिहार के गया में वैष्णो देवी के तर्ज पर गुफा नुमा भव्य पंडाल का निर्माण

मनोज कुमार ।

जमीन से 15 फीट ऊंचा और 15 सौ फीट लंबाई पंडाल का रूपरेखा.

गया। गया शहर के टिकारी रोड़ स्थित हाते गोदाम में वैष्णो देवी के तर्ज पर गुफा नुमा भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा गुफा नुमा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से गुफा नुमा भव्य पंडाल का निर्माण कराई जा रही है। जमीन से 15 फीट ऊंचा और 15 सौ फीट लंबाई गुफा नुमा भव्य पंडाल का रूपरेखा दिया जा रहा है।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति हाते गोदाम के द्वारा निर्माण कराई जा रही है जो गया वासियो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

कोषाध्याय जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाते गोदाम में वैष्णो देवी की तर्ज पर जमीन से 15 फीट ऊंचा और 15 सौ फीट लंबाई का गुफा नुमा भव्य पंडाल का निर्माण कराई जा रही है। यहां वैष्णो देवी माता का स्वरूप दर्शन होगा। सबसे पहले यहां बानगंगा में शुद्धिकरण होगा, उसके बाद चरण पादुका और शिवलिंग का दर्शन होगा। वैष्णो देवी के माता के दर्शन में जितने भी रास्ते में मंदिर का दर्शन होते हैं उसका स्वरूप यहां पर सभी मंदिर मिलेंगे। माता रानी के दर्शन के बाद भैरव बाबा का दर्शन कराया जाएगा।वैष्णो देवी के तर्ज पर गुफा नुमा बने भव्य पंडाल में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं से ₹11 सहयोग राशि लिए जा रहे हैं और महाप्रसाद के लिए 51 रूपए लिए जायेंगे। तकरीबन गुफा नुमा भव्य पंडाल में एसी लगाए जाएगे और श्रद्धालुओं की सेवा में महिला-पुरुष बाउंसर की भी व्यवस्था की गई है।