तेज रफ्तार बाइकसवार चालक बच्ची को कुचला,घटनास्थल पर हुई मौत,सासंद व मुख्य पार्षद ने दिया सांत्वना

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के दुलरपुरा मोड़ के समीप सोमवार कि शाम लगभग पौने पांच बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक छः वर्षीय बच्ची को कुचल कर बाइक छोड़ फरार होगा।जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एसएच-70 सिरदला-रजौली पर बच्ची के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।बच्ची की मौत एवं सड़क जाम की सूचना पर थाने में पदस्थापित एसआई अरुण पासवान पुलिस बल के साथ पहुंच मृतक बच्ची के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बच्ची सड़क के किनारे थी।इसी बीच रजौली की ओर से आ रहे एक बाइकसवार ने बच्ची को कुचल दिया और खुद भी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लेकर पहुंचे।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक राघवेन्द्र भारती ने बताया कि दुलरपुरा गांव निवासी मुकेश यादव की छः वर्षीय छोटी कुमारी को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।हालांकि जांच के बाद बच्ची के मृत होने की बात उसके परिजनों को बताई।जिससे अस्पताल परिसर में परिजनों द्वारा रोने की आवाज गूंज उठी।बच्ची के शव के साथ परिजनों ने पुलिस का इंतजार किया।किन्तु पुलिस के अस्पताल नहीं आने पर वे दुलरपुरा मोड़ के समीप शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच कर दुर्घटना में शामिल बाइक को जब्त किया और परिजनों को समझाने बुझाने लगे।

सांसद व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के सांत्वना के बाद हटा सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत की खबर सुनते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ने परिजनों को समझाया व उन्हें हर कानूनी सहायता देने की बात कही।सड़क जाम के कारण नवादा सांसद चन्दन सिंह भी खटांगी पंचायत के मुखिया की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने जाने के क्रम में रुक गए एवं पीड़ित परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद करने की सांत्वना दी।साथ ही ग्रामीणों के सामने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिजनों को सहयोग करने को निर्देशित किया।वहीं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि दुलरपुरा मोड़ के समीप आये दिन सड़क दुर्घटना का एक कारण नालियों से सड़कों पर पानी का बहाव है।जिसके कारण सड़क पर पानी का जवाम होते रहता है और सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।उन्होंने मंगलवार से ही नाली निर्माण शुरुआत करने की बात कही।मृतक बच्ची के परिजन को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगद 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की।सांसद,बीडीओ और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के सांत्वना के बाद जाम टूटा एवं लगभग डेढ़ घण्टे बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया।

You may have missed