बदलते मौसम में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले में बीते कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। एक तरफ बिहार में डेंगू के बढ़ते मामले और दुसरी तरफ बदलते मौसम से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसका सीधा असर जिले के अस्पतालों में देखने को मिलने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। मौसम के उतार-चढ़ाव से अक्सर बच्चे तथा बुजुर्गों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। जिसको लेकर सभी को सतर्क रहना चाहिए। इस मौसम में सभी लोगों को खासतौर से बच्चे एवं बुजुर्गों के खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को खुले में बिकने वाली चीजों से दूर ही रखना चाहिए। मौसम के पल-पल बदलते मिजाज से लोगों में मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बुखार, स्कीन की समस्या आदि होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे रहन-सहन व खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों ने भी लोगों को सताना शुरू कर दिया है। हालांकि डेंगू के बढ़ते मामले को देखकर जिले का स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है तथा सदर अस्पताल में मरीज के लिए अलग से एक डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

चिकित्सक की सलाह-
क्या करें:-
– घर व आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें।
– घर में फिनायल या नमक के पानी से पोंछा लगाएं।
– खाना खाने से पूर्व हाथ को साबुन से अच्छी तरह धो लें।
– फलों व सब्जियों को अच्छी तरह धो कर खाएं।
– घर के किसी कोने या बर्तन में पानी न जमा होने दें।
– रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– कूलर के पानी को प्रतिदिन बदलते रहे।

क्या ना करें:-
– गीला कपड़ा ना पहनें।
– बारिश में भीगने से बचें।
– खाने वाली चीजों को खुले में ना छोड़े।
– बासी खाना न खाएं।
– तौलिया, रूमाल आदि को गीला ना छोड़े।

ऐसे मौसम में अपने खान-पान व रहन-सहन में बदलाव कर तथा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने कहा कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन भी पूरी तरह मुस्तैद है तथा सभी जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है जहां मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सीएस ने लोगों को अपने खान-पान में बदलाव लाने तथा बाहरी चीजों को खाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घरों के आसपास बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें तथा रात को सोते समय मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करें। बुखार आने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें तथा खून की जांच कराएं। जिससे रोगी का बेहतर उपचार किया जा सके।

You may have missed