मदनपुर प्रखंड स्थित वेरी हाई स्कूल में मनाया गया जैव विविधता पखवारा

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- दिल्ली स्थित विज्ञान भारती व मदनपुर स्थित बेरी हाई स्कूल के प्रांगण में संयुक्त तत्वावधान में जैव विविधता पखवारा मनाया गया.इसके तहत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण सुरक्षा और जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक एस टी हक तथा विज्ञान भारती के डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के संयोजक वेरी हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक डॉक्टर अमित रंजन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान समय में मानव समाज को सबसे अधिक खतरा पर्यावरण असंतुलन से . उन्होंने आगे कहा कि उच्च तकनीक और प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता साबित करने की मची होड़ से सबसे अधिक नुकसान पर्यावरण को हो रहा है .पृथ्वी पर सिर्फ मानव ही नहीं बल्कि लाखों की संख्या में अन्य जीव रहते हैं ,जो पर्यावरण संतुलन को बनाए रखकर मानव का जीवन सुगम बनाते हैं .

लेकिन उनके अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है.पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता अत्यंत आवश्यक है ,इसे पौधारोपण और उसकी सुरक्षा के द्वारा ही बचाया जा सकता है . उन्होंने आगे कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को जैव विविधता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पखवारा का आयोजन किया गया.इसके तहत स्कूल के प्रांगण में ही शिविर लगाया गया शिविर में पौधारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयाम की विस्तृत जानकारी दी गई.इस दौरान प्रांगण में छात्र छात्राओं ने 100 पौधा लगाया. प्रत्येक पौधा का नामकरण पौधा को गोद लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम पर किया गया उस पौधे की देखभाल छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्रा आसपास के इलाकों में जाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक मोहम्मद इकबाल ,श्यामदेव यादव ,राजेश कुमार ,छाया कुमारी, कुमुद कुमारी, पंकज कुमार ,विनोद कुमार यादव, राजीव रंजन ,पांडे कुमार, अमित राणा कौशल आदि का सराहनीय योगदान रहा.