11वें दिन जिलाध्यक्ष ने किया हड़ताल में शामिल सेविकाओं का निरीक्षण,20 से 25 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय में प्रदर्शन
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास योजना के कार्यालय के बाहर सेविका-सहायिका द्वारा बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्नी देवी,सचिव पम्मी कुमारी एवं उपाध्यक्ष सरोज कुमारी के नेतृत्व में सभी सेविका-सहायिका विगत 11 दिनों से अपनी लंबित मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं।इसी दौरान सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह द्वारा हड़ताल में रही सेविका-सहायिका का औचक निरीक्षण किया।जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के हर प्रखण्ड में जाकर हड़ताल में रहने वाली सेविका-सहायिका को प्रोत्साहित किया जा रहा है।साथ ही कहा कि निरीक्षण के दौरान रजौली में सभी सेविका-सहायिका में चट्टानी एकता देखने को मिल रही है।लोग धूप और बारिश की चिंता किये बिना धरना प्रदर्शन और हड़ताल जारी रखे हुए हैं।उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से ले लगातार 11वां दिन हड़ताल पर सभी लोग डटे हुए हैं।
अभी तक सरकार से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक सेविकाओं का वेतन 26000 रुपये एवं सहायिकाओं का वेतन 13000 रुपये प्रति माह नहीं हो जाता है,तबतक हड़ताल जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि संघ के निर्देशानुसार 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय नवादा में सभी सेविका-सहायिका धरना प्रदर्शन करेंगी और अपनी मांगों को जिलाधिकारी को सौंपेंगी।फिर भी मांगें पूरी नहीं किये जाने पर आगामी 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक पटना में महाधरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमें लगभग पूरे बिहार से 2 लाख 84 हजार सेविका-सहायिका सम्मिलित होंगी।इस मौके पर शमीदा परवीन,ममता कुमारी के अलावे सैकड़ों सेविका-सहायिका मौजूद रहीं।