मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य व पार्षदों ने फल्गु नदी की सफाई और घाटों पर लगाई झाड़ू,दिया स्वच्छता का संदेश
मनोज कुमार ।
पितृपक्ष मेला के दौरान दिख रहा सेवा भाव का नजारा : सफाईकर्मियों को भी किया सम्मानित
गया । बिहार के गया में पितृपक्ष मेला के दौरान अतिथि देव भव के तर्ज पर सेवा भाव का नजारा भी दिख रहा है। शनिवार की शाम गया नगर निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने नाव पर बैठकर फल्गु नदी की व्यापक साफ-सफाई और घाटों पर खुद से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है। निगम के जनप्रतिनिधियों की ऐसी सेवा का भावना देख वहां पर मौजूद तीर्थयात्रियों भी हैरान हो गए। मौके पर मौजूद तीर्थयात्रियों ने उनका अभिवादन तालियां बजाकर किया। उस दौरान मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद हाथों में खुद झाड़ू लेकर घाटों की साफ सफाई व्यापक रूप से की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता के सिपाही यानी सफाईकर्मियों भी सम्मान पूर्वक सम्मानित किया।
कृप्या हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें——
उस दौरान मेयर ने कहा कि पितृमुक्ति का महासंगम में हमसब एक होकर तीर्थयात्रियों की सेवा में है। निरन्तर हर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है और कई जरूरी निर्देश दिए जा रहे है। सिर्फ इसी उद्देश्य से तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार से कठिनाई न हो। आज निगम के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सहित निगम तमाम पार्षदों ने फल्गु नदी और घाटों की व्यापक रूप से साफ सफाई की। इसलिए कि एक स्वच्छता का संदेश जाएं कि हम सब एक होकर उनकी सेवा में तत्पर और कृत संकल्पित हैं।
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा में गया नगर निगम पूरी तरह गंभीर और कृत संकल्पित है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में निगम द्वारा स्वच्छता, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं का निरन्तर जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम आज सभी निगम के जनप्रतिनिधियों ने घाटों और तर्पण के दौरान फल्गु में जो भी गंदगी दिख रही, उसकी साफ सफाई की गई। इसके अलावा घाटों की साफ सफाई व्यापक रूप से की गई। सिर्फ इसी उद्देश्य से स्वच्छता के संदेश के साथ हमारे सफाई योद्धा को हौसला मिलें, जो 24 घण्टा उनकी सेवा में लगे हुए हैं। पितृपक्ष मेला में लगातार नगर सरकार तीर्थयात्रियों की सेवा अतिथि देव भव के तर्ज पर उनका स्वागत में जुटा हुआ है।निरीक्षण दौरान घाट पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया है।मौके पर पार्षद विनोद यादव, मनोज कुमार, रणधीर कुमार गौतम, डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, ओम यादव, भगत सिंह, उदय श्रीवास्तव, सुनील बम्बईया, गोपाल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो. मोज़म्मिल हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।