इंदु तपेश्वर महाविद्यालय में धूमधाम से मनी राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज नगर परिषद स्थित इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय में सोमवार को धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की धूमधाम से जयंती मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह व संचालन डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही साथ इंदु तपेश्वर महाविद्यालय संस्थापक स्व० तपेश्वर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय सचिव सह बिहार पूर्व विधान पार्षद डॉ० अजय कुमार सिंह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साबरमती संत स्वरूप देश को आजादी बिना-खड्ग बिना ढाल दिलाते पूरे विश्व में शौर्य की ऐतिहासिक गाथा लिखने कार्य किया था।

जिनके आदर्शो पर चल कर ही देश आज शिखर पर पहुंच रहा है। जहां देश के युवाओं से पूर्व विधान पार्षद ने अपील करते हुए कहा कि बापू के सपनों के भारत को उनके आदर्शों पर चलकर अवश्य पूरा करें। साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का कर्मठ व उदारवादी व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति बताया। मौके पर पूर्व प्रचार्या डॉ० माधुरी सिंह, प्राचार्य शशि रंजन कुमार, प्रो० हरेंद्र सिंह, निर्जा सिंह, सरस किशोर, दिवाकर पांडे, रमाकांत सिंह, उमेश राय, किशले सिंह, राकेश कुमार, असगर आलम, रविन्द्र सिंह, विपिन बिहारी सिंह व समस्त कर्मी व छात्रा प्रिया, गुड़िया, मधु , रेखा, अनूपम सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

You may have missed