सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में हर्षोउल्लास के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने चेतना सत्र एवम समारोह में विस्तार से दोनों महान विभूतियों के सम्मान में उनके दैनिक जीवन को विस्तार रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कहा कि एक सत्य अहिंसा के पुजारी थे, तो दूसरे सादगी के प्रतीक थे. यह दोनों महानुभाव के जीवन से हमें शिक्षा लेनी चाहिए. इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक विपिन कुमार, प्रभात कुमार सिंह पुरुषुतोम कुमार इत्यादि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर विद्यालय में क्विज और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया . जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है .जो इस प्रकार है- प्रथम स्थान पर आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान पर सुमित कुमार, द्वितीय स्थान पर शुभम कुमार, तृतीय स्थान पर विकु कुमार एवं उत्कर्ष कुमार इन सभी छात्रों को मेडल और कलम देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने किया एवं संचालन का कार्य पुस्तकालय अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने किया .