शौर्य जागरण रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी में जुटी बजरंग दल

संतोष कुमार ।

प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शौर्य जागरण रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है।इसको लेकर राज शिवाला मंदिर के प्रांगण में बजरंग दल के संयोजक पिंटू कुमार वर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई।इसमें बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा को भव्य बनाने को लेकर चर्चा किया गया।बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देश के युवाओं को व्यसन व नशा मुक्त कराने,देश के अलग कार्यक्रम में बलिदान हुए देश सहित बिहार प्रदेश के उन महापुरुषों की ओर ध्यान खींचना चाहता है।जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के साथ लोहा लिया था।भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर जिन्होंने अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया है।इसके साथ ही चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी देश के जवानों ने जिस प्रकार का शौर्य पराक्रम दिखाया है, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, देश के युवा वर्तमान समय में ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें, सामाजिक जीवन में समरस होकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाने में योगदान कर सके तथा उसका जीवन राष्ट्र और धर्म के लिए प्रेरित हो सके।

इसी उद्देश के पूर्ति के लिए विहिप की युवा इकाई एवं बजरंग दल देश भर में अनेक जगहों शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है।विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि नवादा जिले के बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा 14 प्रखंडों में निकली जा रही है।इसी रजौली में दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे से शौर्य रथ यात्रा प्रारंभ की आएगी।शौर्य जागरण रथ यात्रा के लिए बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तैयार हैं।जिनके द्वारा शौर्य जागरण यात्रा के स्वागत से लेकर नगर परिभ्रमण कराया जाएगा।शौर्य जागरण यात्रा स्वागत बैठक के दौरान रजौली नगर पंचायत मेयर प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा, मंत्री सुनील कुमार,बजरंग दल मीडिया प्रभारी राहुल पांडे,नगर सुरक्षा मंत्री रोहित कुमार उर्फ धोनी,सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,सहसंयोजक संदीप वर्मा,विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार,मुसाफिर चौधरी नवीन कंधवे, जयराम सिंह, उमेश वर्मा, मुकेश यादव, मनीष देव, संतोष वर्मा, सुमित कुमार बिट्टू के अलावे विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री विमल राजवंशी के साथ दर्जनों बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed