राजस्व विभाग के मालगुजारी वसुलने वाला कर्मचारी भवन खंडहर में तब्दील
गजेंद्र कुमार सिंह ।
अंचल के कर्मचारी भवन खंडहर रहने से यत्र तत्र बैठकर काम करते हैं कर्मचारी
आंचल के कर्मचारी भवन में विषैला मोटे-मोटे सांप देखें जाते हैं,भवन के कक्ष में पानी का है जमघट
शिवहर—– जिला के शिवहर अंचल क्षेत्र में 35 लाख रुपए की मालगुजारी आम जनता के द्वारा दी जाती हैं ।परंतु नगर परिषद क्षेत्र में कर्मचारी भवन खंडहर रहने के कारण कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है भवन गिरने पर। क्योंकि उसे भवन में आम जनता कर्मचारी से मिलने जाते हैं वह भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। वहीं आम जनता को भी कर्मचारी से मिलने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यही हाल प्रखंड के 10 पंचायतों में कर्मचारी भवन नहीं रहने के कारण कभी पंचायत भवन तो कभी स्कूल में तो कभी किसी के दरवाजे पर बैठकर कर्मचारी अपना काम निपटाते हैं।
बताते चले की मालगुजारी कटाने को लेकर आम जनता संवेदनशील देखे जाते रहे हैं। जमीन का रसीद कटाना हो, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र बनाना हो, दाखिल खारिज, भूमि मूल्यांकन सहित आवासीय, आय, जाति, वंशावली सहित अन्य प्रमाण पत्र तो कर्मचारी की जरूरत पड़ती है। परंतु कर्मचारी भवन खंडहर रहने के कारण कर्मचारी नहीं बैठते हैं। उनसे मिलने को लेकर जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि अब सब काम ऑनलाइन हो रहा है। फिर भी कर्मचारी की जरूरत पड़ती है।
हालांकि शिवजी प्रसाद नगर परिषद क्षेत्र तथा मथुरापुर कहतरवा पंचायत के लिए कर्मचारी है। नितेश्वर प्रसाद हरनाही ,कुशहर एवं मिर्जापुर धोवाही के लिए कर्मचारी है। अजय कुमार चमनपुर एवं सरसौला के लिए तो निरंजन कुमार खैरमा दर्प एवं माली पोखारभिंडा पंचायत के लिए तथा विवेक कुमार सुगिया कटसरी एवं ताजपुर के लिए कर्मचारी है ।
पंचायत में तो कर्मचारी मुखिया जी के दरवाजे,पंचायत भवन ,स्कूल तथा किसी के दरवाजे पर बैठकर अपना काम निपटा लेते हैं परंतु नगर परिषद शिवहर क्षेत्र में कर्मचारी भवन जो बिहार सरकार के जमीन पर अवस्थित है वह खंडहर रहने के कारण कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना अंचलाधिकारी आवास जो मौजूदा समय में वह भी खंडहर भवन बन चुका है।जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। खंडहर भवन में पानी रहने के कारण परेशानी होती है। कभी-कभी मोटे-मोटे सांप भी देखे जाते हैं, उपर से गंदगी का अंबार है।
हालांकि 77 हजार जमाबंदी शिवहर अंचल क्षेत्र में है। तकरीबन 60 हजार रैयत है। पहले ऑफलाइन के तहत मालगुजारी रसीद काटने को लेकर कर्मचारी भवन में काफी भीड़ लगती थी लेकिन अब ऑनलाइन रसीद कटा सकते है।
कर्मचारी शिवजी प्रसाद ने बताया है कि खंडहर भवन में जान जोखिम में डालकर काम करने पड़ते हैं।
शिवहर अंचल अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया है कि नगर परिषद थाना रोड के पास कर्मचारी भवन हालांकि पुराना है उसमें काम चल रहा है उस भवन को तोड़कर नया भवन का निर्माण कराया जाने का प्रस्ताव है। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना अंचलाधिकारी आवास को तोड़कर शीघ्र ही श्रम एवं उत्पाद विभाग के कार्यालय बनाने का योजना प्रस्तावित है। प्रखंड मुख्यालय में ही आवासीय क्वार्टर बनाने का कार्य किया जाएगा। कुछ ही दिनों में व्यवस्थित हो जायेगा।