पानी की तलाश में भटकी हिरण कुआं में गिरी वन विभाग ने सकुशल कुआं से निकाला

मनोज कुमार ।

गया जिले के इमामगंज प्यास बुझाने के लिए जंगली हिरण गांव की ओर पहाड़ों से उतरने लगे हैं। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव के समीप पानी की तलाश में जंगल से आई एक हिरण ने एक कुआं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। इस सम्बंध में वन विभाग के रेंजर कुलदीप चौहान ने वताया की थाना क्षेत्र के बड़का करासन के जंगल के कुआं में एक हिरण के गिरने को लेकर वन विभाग की सूचना प्राप्त हुआ। सूचना के आलोक में मोके पर पहुंचकर हिरण को सकुशल कुआं से बाहर निकल गया और जंगल के सुरक्षित स्थानों पर उसे छोड़ दिया गया। इस मौके पर वनरक्षी नीतीश कुमार, मिथिलेश कुमार, रवि रंजन कुमार, विनय राम, के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।