गया में 12 साल के बच्चे का तालाब लुमा गड्ढे से मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

WhatsApp Image 2025-04-17 at 7.19.58 PM

मनोज कुमार ।

गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के मंझला कला गांव में तालाब लुमा एक गड्ढे से एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है..वही बच्चे का साइकिल भी उसी तालाब से निकाला गया, मृतक बच्चे की पहचान मंझला कला गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि 12 साल का बच्चा उदय कुमार बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद साइकिल लेकर बाहर निकाला था।

देर रात तक वह घर नहीं आया तो स्थानीय थाना में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया गया, वहीं आज घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब से उसका शव तैरता हुआ मिला जबकि साइकिल भी उसी तालाब में फेंका हुआ मिला, मृतक के चेहरे पर कई तरह के जख्म के भी निशान मिले परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है,वहीं पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई है, और हर एंगल से जांच कर रही है।