दहेज उत्पीड़न मामले में पीड़िता ने पति समेत सास ससुर के खिलाफ किया मुकदमा

चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़िता ने अपने पति समेत सास ससुर ननद के खिलाफ शेरघाटी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित महिला रूखशाना बानो डुमरिया थाना क्षेत्र के परखांन चक गाँव के रहने वाली पीड़िता ने अपने ही पति मो. इशाम मुंशीटोला के निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
जिसमें कहा गया है कि दहेज के खातिर मारपीट करते रहता है।इधर पीड़िता व्यान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।