लैंगिक उत्पीडन की रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। अपराध अनुसंधान विभाग पटना एवं रोहतास पुलिस के सहयोग से कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शुक्रवार को लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जिले में गठित आंतरिक समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज संस्था द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। जिन्हें बताया गया कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लैगिंक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आंतरिक समिति का गठन अनिवार्य है। इस दौरान जिलों के आंतरिक समिति के सदस्यों को इस कानून के तहत उपलब्ध अधिकारों तथा जिम्मेदारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जो कार्यस्थल को संवेदनशील बनाने में मददगार साबित होगा। कार्यशाला में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज संस्था के प्रशिक्षक श्रीमती गुंजन बिहारी एवं आकांक्षा श्री द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।