आगामी 14 अक्टूबर को होगा युवा महोत्सव, आठ तरह के कलाओं का होगा प्रदर्शन
दिवाकर तिवारी ।
युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
रोहतास। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान एक दिवसीय युवा महोत्सव के तैयारी को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई तथा युवा महोत्सव में शिरकत करने वाले ग्रुप के चयन एवं निर्णायक मंडल के चयन पर विचार विमर्श किया गया। युवा महोत्सव का आयोजन शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति के सदस्य के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा को मनोनीत किया गया है। वहीं बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को युवा महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, ग्रुप डांस सहित कुल आठ तरह के कलाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों एवं युवाओं हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार वाट्सऐप ग्रुप, विभिन्न समाचार पत्रों एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये प्रमाण पत्र एवं विजेताओं के लिये पुरस्कार व स्मृति चिन्ह आदि का वितरण किया जाएगा। गौरतलब हो कि युवा महोत्सव के लिए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतियोगिता वर्ग का मापदंड निर्धारित है। जिसका निर्धारण राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिये भारत सरकार से किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा द्वारा भाग लिया गया।