बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर दरिगांव थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है। शुक्रवार को मां ताराचंडी धाम के समीप बाइक चोरी कर रहे गिरोह के चार सदस्य अचानक एक साथ दबोच लिए गए। जिनसे पुलिस अभिरक्षा में रखकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस संदर्भ में सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दरिगांव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान उक्त सफलता हाथ लगी है। बाइक चोर गैंग के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जो रोहतास जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित तारा चंडी धाम के पास एक जांच अभियान के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से बाइक चोरी करने वाले मास्टर चाबी के साथ चार मोबाइल को भी बरामद किया गया है। जिसे खंगालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। जिससे अन्य गिरोहों का भी पता लगाया जा सके और जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। प्रेस वार्ता के दौरान प्रोबेशन पदाधिकारी आदिल बिलाल, दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।