गया शहर में हर्षो उल्लास के सतह भगवान श्री कृष्ण की जन्माअष्टमी मनाई गई
मनोज कुमार ।
गया शहर में हर्षो उल्लास के सतह भगवान श्री कृष्ण की जन्माअष्टमी मनाई गई ।शहर के विभिन्न स्थलों पर इस पर्व का लोग भव्य आयोजन किया गया । इसी क्रम में गया जिले के मेडिकल कालेज के पास से श्री कृष्ण सेवा संस्थान के बैनर तले भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भव्य रथ पर सवार एवम घोड़े और बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा निकला गया जो गया के मेडिकल से निकलकर गया विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः शोभा यात्रा समाप्त हुआ । आपको बता दे कि गया के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलाव भंडारा का भी आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालु की उपस्तिथि रही और पंडाल के बने स्टेज पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम राधा कृष्ण का लीला का लोगो ने लुप्त उठाया जिसमे भगवान शिव तथा मां काली का रौद्र रूप एवम कृष्ण लीला का भी प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर आयोजक रामचंद्र यादव के साथ साथ पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव मेयर, गणेश पासवान, डा जयप्रकाश यादव के अलाबे कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।बक्ताओ ने कहा कि इस वर्ष जितना भव्य आयोजन किया गया है और आम लोगो के सहयोग से ये कार्यक्रम सफल रहा ।भगवान श्री कृष्ण की कृपया रही तो अगले साल इससे भी ज्यादा भव्य आयोजन किया जाएगा ।