विनय कुशवाहा के नेतृत्व में रालोजद के प्रदेश महासचिव सहित दर्जनों नेताओं ने राजद का सदस्यता ग्रहण किया

मनोज कुमार ।
पार्टी के वरिष्ठ नेता राजद के प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनता दल (उपेंद्र कुशवाहा) की पार्टी को छोड़कर रालोजद के प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, पप्पू कुमार वर्मा, चंदन कुमार वर्मा, भुवनेश्वर महतो, जितेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र कुमार वर्मा सहित दर्जनों नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर विनय कुशवाहा ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के डिप्टी सीएम श्री तेजस्वी प्रसाद के विचारों में आस्था रखते हुए नेताओं ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है।
विनय कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से इस देश के लोगों को ठगने का काम किया है उससे आम आदमी काफी पीड़ित है। गैस सिलेंडर के दाम 1300 बढ़ाकर ₹200 कम करना, पेट्रोल डीजल के दाम में कोई कमी नहीं करना , 2 करोड़ युवाओं को नौकरी प्रतिवर्ष देने के वादा करके मुकर जाना प्रधानमंत्री की आदत हो गई है। अब इस देश की जनता समझने लगी है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछडे,अति पिछड़े, दलित ,महादलित समाज के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। और आरक्षण को लगभग खत्म कर दिया है। करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार है।
आज भी देश के नौजवान किसान मजदूर भारतीय जनता पार्टी के 9 साल के शासन से ऊब चुकी है परिवर्तन चाहती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बिकमादित्य सिंह कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने गठजोड़ किया है और भारतीय जनता पार्टी नौकरी देने के वादा करके मुकर गई है ।
लेकिन बिहार की नीतीश तेजस्वी सरकार 1लाख70 हजार बी पी एस सी से शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है। एवं अन्य विभागों में भी काफी संख्या में है नौकरी देने वाली है इसी बातों से प्रभावित होकर विनय कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, प्रधान महासचिव सुभाष यादव, जिला प्रवक्ता जुगनू यादव, वरिष्ठ नेता अशोक आजाद, युवा नेता जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।