दो हत्या व एक लूट ककी वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
मनोज कुमार ।
गया। जिला पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग थानों में बीते दिनों हुई हत्या के मामले का खुलासा किया है। साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों को भी पकड़ा है। इसके अलावा डेल्हा थाना क्षेत्र में बीते दिनों करीब 7 लाख रुपए की हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लूट के आरोप में पकड़े गए अपराधी का पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अन्य अपराधियो की तलाश जारी है।
एसपी हिमांशु ने बताया कि बीती 5 सितंबर को टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले जैनेंद्र ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश बारी मोड करियातपुर के पास निमिया आहर से बरामद हुआ था। घर वालों ने पुलिस को बताया था कि जयेंद्र ठाकुर अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए घर से निकला था। और उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव आहर में होने की सूचना मिली थी। संबंधित मामले में बोधगया थाने में मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी हिमांशु के नेतृत्व में मामले की पड़ताल शुरू की गई। साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर भेजा गया। एसपी ने बताया कि घटनास्थल और उसके आसपास के कुछ जगहों से आवश्यक सैंपल एकत्र किए गए। एकत्र किए गए सैंपल के आधार पर जांच शुरू की गई और पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधी अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर लिया। अजय सिंह बोधगया थाना क्षेत्र के खरसोद गांव का रहने वाला है। पकड़े गए अपराधी अजय सिंह ने जयेंद्र ठाकुर की हत्या का अपराध स्वीकार किया है।
सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि बीती 5 सितंबर की शाम को अतरी थाना क्षेत्र के मल बिगहा के रहने वाले कन्हैया यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे दो पक्षों के बीच पटवन को लेकर विवाद हुआ था। संबंधित मामले में मृतक की पत्नी ने अतरी थाने में केस दर्ज कराया था।
सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि इस हत्या मामले के खुलासा के लिए एसडीपीओ नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई टीम ने संबंधित मामले में छानबीन करते हुए नंदलाल शर्मा ,बैजनाथ शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामस्वरूप शर्मा और लकेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी अपराधी मल बिगहा के ही रहने वाले हैं। इस मामले में एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि बीती 10 अगस्त को कर 11:00 जिला थाना क्षेत्र के नया पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने करीब 7 लाख रुपए महिला से झपट कर फरार हो गए थे। पीड़िता डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा खरखुरा की रहने वाली है। एसएसपी ने बताया कि संबंधित मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बबलू कालोदिया को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी दुबहल नैली का रहने वाला है। इस घटना में अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।