परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल को जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से किया स्वागत

a1c7f9fa-b332-4d95-8b48-a70a964ad061

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- गया जिला के बोधगया निरीक्षण अतिथि भवन में बिहार सरकार के परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल का जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला, गुलदस्ता,गमछा देकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया. स्वागत करता प्रदेश सचिव सह कुर्था विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार राव, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनोद कुमार,जिला महासचिव विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष बवंन चंद्रवंशी आदि सहित जदयू कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से स्वागत किया. बताते चलें कि मंत्री श्री शीला मंडल 01 सितंबर 2023 (शुक्रवार) को महाबोधी रिजॉर्ट बोधगया में परिवहन विभाग द्वारा की ई-परिवहन में भारत के 12 राज्यों के प्रतिभागी बैठक में शामिल होने के लिए आए थे.