टेकारी के विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में एकल अभियान टिकरी संच की मासिक अभ्यास बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक स्थानीय विश्व हिंदू परिषद टिकारी के प्रांगण में आहूत किया गया.आहूत बैठक में माह भर की समीक्षा किया गया. सभी आचार्य ,आचार्या को कॉपी, कलम, वार्षिक कैलेंडर, आचार्य डायरी, चौक , उपस्थिति पंजी का वितरण संच समिति के कर कमलों द्वारा किया गया.सभी को निर्देश दिया गया की अपने अपने केंद्र पर ग्राम प्रमुख, समिति के कर कमलों द्वारा सभी बच्चों के बीच वितरण किया जाए.आहूत बैठक की आगाज भारत माता व माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बैठक का समापन मंत्र सर्वे भवन्तु सुखिन से किया गया.इस मौके पर संच समिति अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, सदस्य राजकुमार पासवान , अर्जून सिंह, विनय शुक्ला महिला संभाग प्रमुख श्रीमती मीरा कुमारी, प्रमुख महेश कुमार सहित आचार्य आचार्या में रजनी कुमारी, तन्नू कुमार, अखिलेश कुमार, भूषण कुमार, अनीता देवी, सरिता देवी, रंजू देवी, बिन्नी कुमारी, सनेहा भारती, शोभा देवी, प्रभा देवी, अंजू देवी, प्रियंका कुमारी, रीता देवी, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, सरोज देवी, मालती देवी, क्रमश केंद्र कुंभी, मखदुमपुर, अकबरपुर, फेनागी, कोइरीबिघा, माधोपुर, पडरिया, गुकारियाचक, धरमपुर, पाली, उतरें, महमदपुर, मखपा आदि केंद्र से फिलहाल वितरण 30कौपी,30 कलम, 12चौक, 01आचार्य डायरी, 01वार्षिक कैलेंडर, उपस्थिति पंजी का वितरण किया गया. शेष आचार्य आचार्या को अगले बैठक में आने पर किया जाएगा.

You may have missed