डॉ प्रेम कुमार ने जिला पदाधिकारी से मिलकर जिले के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया
मनोज कुमार ।
पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने जिला पदाधिकारी से मिलकर जिले के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराया।
माननीय विधायक ने कहा कि पितृपक्ष मेला में आवासन को लेकर सरकारी स्कूल बंद ना हो, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।हम सरकार से मांग करते हैं कि शहर के विभिन्न स्थान गांधी मैदान, पॉलीटेक्निक जैसे स्थानों पर बनाये जा रहे टेंट सीटी की क्षमता बढ़ाई जाए।
शहर में आए दिन जाम बढ़ती जा रही है। जाम से निजात हेतु जाम का स्थाई समाधान हो व पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। शहर के सड़क के संकुचित होने एवम चौड़ीकरण में समस्या के कारण कुछ मार्गों को वन वे कर जाम की स्थिति को सुधारा जा सकता है। इसके लिए व्यावसायिक संगठन, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, पत्रकार एवम जन प्रतिनिधियों के संयुक्त बैठक कर सुझाव लेकर उपाय किया जाए। गांधी मैदान गया को पटना के गांधी मैदान के तर्ज पर समिति बनाकर गांधी मैदान का चौमुखी विकास हो। केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय योजना अंतर्गत अक्षयबट ,सीताकुंड, देवघाट,ब्रह्मसरोवर,बैतरणी,बोधगया एवं राज्य सरकार के योजना से दिग्घी तलाव सहित विभिन्न योजनाओं के रखरखाव हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। नेशनल हाईवे 83 डोभी गया पटना एवं नेशनल हाईवे 82 पहाड़पुर वजीरगंज राजगीर विहारसरीफ,स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों किनारे पर्यावरण संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण के संबंध में भी वार्ता हुई। मा० विधायक ने कहा कि संबंधित विभागों के अभियंताओं को बुलाकर वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया जाए ।साथ ही बुडको के द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना के पाइप विछाने के क्रम में नगर निगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में टूटे हुए सड़कों का मरम्मती हेतु समय – सीमा तय कर पितृपक्ष मेला को देखते हुए शीघ्र काम पूरा करने का दिशा निर्देश दिया जाए।
साथ ही शहर के मुख्य मार्ग जैसे चौक, सिविल लाइन्स, गांधी मैदान इत्यादि में बड़ी संख्या में बेसहारा पशुओं के कारण आवागमन बाधित होने के साथ ही दुर्घटना भी हो रही है। ऐसे पशुओं से अविलंब निजात पाने की जरूरत है।
इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर प्राथमिकता पर कम से कम शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे चौक, पुरानी गोदाम इत्यादि सहित मेला क्षेत्र में स्थायी तौर पर सी सी टी वी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाए।